चमोली में बारिश से नदी-नालों उफान पर, पुल बहे
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जनपद में रविवार रात से शुरू हुई भारी बारिश जारी है। जनपद के थराली, नंदानगर और पीपलकोटी क्षेत्र में नदियों के साथ ही गाड गदेरे उफान पर बह रहे हैं। सबसे अधिक नुकसान थराली में हुआ है। यहां थराली गांव और केरा गांव में कई मकान व गौशालाएं मलबे में दब गईं। कई जगह छोटे पुलों को भी नुकसान हुआ है।चमोली जिले के ‘सोल घाटी’ क्षेत्र में बादल फटने से प्राणमति नदी उफान पर आ गई जिससे ढाढर बगड़ में काफी नुकसान हो गया। वहां देवानंद चंदोला समेत कई लोगों के मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। रात को लोगों ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्राणमती नदी पर बना एक वैली ब्रिज और एक आरसीसी का पुल भी टूट गया। वैली ब्रिज रतगांव को और आरसीसी का पुल थराली गांव को कोटडीप से जोड़ता था। इसके साथ ही सोल घाटी मोटर मार्ग का लगभग 50 मीटर हिस्सा भी बह गया है जिससे ब्लॉक मुख्यालय थराली से सोल घाटी का स्थलीय संपर्क कट गया है। क्षेत्र में कल से अभी तक लगातार बारिश होने से लोग दहशत में हैं।
देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में दून डिफेंस कॉलेज के बिल्डिंग जमींदोज हो गई। कॉलेज की पार्किंग में खड़ी कारें पानी में डूब गई। बताया जा रहा है कि दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग का एक किस्सा नाली के ऊपर बना हुआ था। मालदेवता के अन्य हिस्सों में भी हालत खराब है जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त बताया जा रहा है।