घरों और पांडालों में विराजमान हो रहे गणपति बप्पा
देहरादून। विघ्न विनाशक मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश आज शुभ मुहूर्त में घरों और पंडालों में विराजमान हो रहे हैं। घरों और पांडालों में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हो गया । बुधवार से शुरू होकर यह आयोजन 10 दिन तक चलेगा। दो साल बाद इस महोत्सव को लेकर आयोजकों में भी खासा उत्साह है। घरों में लोग तैयारी में जुटे हैं। विभिन्न जगहों पर रंग बिरंगी लाइट और फूलों से पांडाल सज चुके हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था। उस दिन बुधवार था। इस साल भी कुछ ऐसा ही संयोग बना है। 31 अगस्त से 9 सितंबर तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा।