विविध

गुलदार ने डेढ़ साल की बच्ची को बनाया निवाला

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जिले के सिल्लाबाह्राण गांव में रात को आंगन में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया लेकिन गुलदार ने अबोध को नहीं छोड़ा और जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों ने खोजबीन की तो गांव के पास के जंगल से बच्ची का शव बरामद कर लिया।  ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को तुरन्त पकड़ने से निजात दिलाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात  करीब साढ़े आठ बजे अगस्त्यमुनि विकासखण्ड़ के सिल्लाबाह्राण गांव के जाबर तोक में रहने वाले प्रमोद कुमार की डेढ़ वर्षीय बालिका घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने अचानक बालिका को उठा लिया। इस दौरान परिजनों ने गुलदार के चुंगल से बालिका को छुड़ाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह जंगल की ओर भाग गया। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने गुलदार का पीछा किया। काफी खोजबीन के बाद जंगल मे बालिका का शव बरामद कियाआवर मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य सिल्ला अगस्त्यमुनि यशवन्त सिंह ने बताया कि गुलदार ने प्रमोद कुमार की डेढ़ वर्षीय बालिका को घर से उठाकर जंगल में ले गया, परिजनों व ग्रामीणों ने शोरशराबा करने के बावजूद भी गुलदार ने बच्ची को नहीं छोड़ा, जिसके बाद ग्रामीण तुरंत गुलदार के पीछे भागे।  वही वन विभाग की टीम भी फोर्स सहित गांव में पहुच चुकी है, ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को शूट करने या तुरन्त पकड़ने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *