गढ़वाल स्पोर्टिंग और रायपुर इलेवन सेमीफाइनल में
तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून। तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोर्टिंग और रायपुर इलेवन ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में वीरवार को गढ़वाल स्पोर्टिंग और प्रेरणा एफसी के बीच पहला क्वार्टर फाइनल खेला गया। खेल के सातवें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग के फारवर्ड शोभित ने विपक्षी रक्षापंक्ति को छकाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बाद प्रेरणा एफसी ने बराबरी पर आने के कई प्रयास किए, लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी गोल दागने में सफल नहीं हो सके। अंतिम सीटी बजते ही गढ़वाल स्पोर्टिंग की पहले हाफ में बनाई एक गोल की बढ़त निणार्यक साबित हुई। शोभित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल रायपुर इलेवन व जिप्सी यंग्स के बीच खेला गया। पांचवें मिनट में ही रायपुर इलेवन के फारवर्ड शाश्वत ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। मध्यांतर के बाद भी रायपुर इलेवन की टीम हावी रही। 63वें मिनट में आशुतोष ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। 68वें मिनट में एक बार फिर शाश्वत ने गोल दागकर रायपुर इलेवन को 3-0 से जीत दिला दी। शाश्वत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। परिधि वर्ल्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित राणा ने शाश्वत को पुरस्कार प्रदान किया। शुक्रवार को टूर्नामेंट में कैंट फोर्ट एफसी व राजपुर इलेवन और दून स्टार व दून चैलेंजर के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
————————————-