खेलों में प्रोत्साहन को बेटियों का किया सम्मान
देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव गढ़ी कैंट देहरादून में आज श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की बहुत सुंदर भागीदारी और प्रदर्शन को देखते हुए उत्तराखंड की महिलाओं को खेल क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए आज प्रतीक रूप में कुछ बेटियों को आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने सम्मानित किया।
आचार्य बिपिन जोशी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें बचपन से ही सही दिशा देने की जरूरत है। यदि अभी से हम अपनी बेटियों और बेटों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से अगले ओलंपिक खेलों में भारत की स्थिति बहुत अच्छी होगी, इस अवसर पर विजेता खत्री, प्रतिष्ठा, स्नेहा, सेजल आदि उपस्थित रहे।
————————