सांस्कृतिक विकास महोत्सव के दूसरे दिन खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
थराली। भेंकलताल—ब्रह्मताल पर्यटन खेल एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताआें में खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाया। क्रिकेट प्रतियोगिता में यंग स्टार क्लब गेरुड और बीएनसी रतगांव की टीमें विजयी रही।
रतगांव के तालगैर मैदान में चल रहे विकास महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, जागरुकता कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। देूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रावत कंस्ट्रक्शन कंपनी के संस्थापक उमा शंकर रावत ने किया। उन्होंने महोत्सव के संचालन के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच यंग स्टार क्लब गेरुड़ और स्पोट्र्स क्लब रतगांव के बीच खेला गया। जिसमें यंग स्टार क्लब गेरुड$ ने 56 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में बीएनसी रतगांव ने तूफान क्लब रतगांव को 7२ रनों से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके अलावा वालीबॉल, कैरम एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी। जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट व क्रीड़ा सचिव मोहन ङ्क्षसह ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को भी खेल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—