हेल्थ

कोरोना से 10 की मौत, 2490 नए मामले

देहरादून में 1005, हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222 व रुद्रप्रयाग में 186 लोग मिले संक्रमित
इस साल अब तक 113 मरीजों की हो चुकी मौत, संक्रमण दर 8.87 फीसद
देहरादून । पिछले दिनों की तुलना में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी हुई है। पर संक्रमित मरीजों की मौत के बढ़ते मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। शनिवार को यहां पर संक्रमण के 2490 नए मामले मिले और 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कोरोना के चार मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में तीन, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, मैक्स अस्पताल व विवेकानंद अस्पताल नैनीताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। आज वायरस का संक्रमण दर 8.87 फीसद रहा। कोरोना के 2320 पुराने मरीज भी ठीक हुए हैं।
इस साल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 72917 संक्रमित मामले मिल चुके हैं। इनमें से 39632  (54.35 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 30985 है। देहरादून में सबसे अधिक 15473 एक्टिव केस हैं। वहीं हरिद्वार में 3678, नैनीताल में 3031, पौड़ी में 2201 और टिहरी में 1002 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल अब तक 113 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग—अलग लैबों से 28 हजार 75 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 249 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 25585 की निगेटिव आई है। सभी तेरह जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 1005 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222, रुद्रप्रयाग में 186, पिथौरागढ़ में 134, अल्मोड़ा में 127, पौड़ी में 125, चमोली में 118, बागेश्वर में 93, टिहरी में 79, उत्तरकाशी में 32 और चंपावत में 20 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से आज 28 हजार 598 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *