कोरोना अपडेट: सोमवार को मिले 395 केस, 21 की मौत
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही हैं ।पिछले 24 घंटो मे उत्तराखंड में 395 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले। जबकि 21 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 334429हो गयी है। उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 14122है तो वहीँ आज 2335, लोग रिकवर भी हुए है। सोमवार को जनपद अल्मोड़ा में 64, बागेश्वर 02, चमोली 22, चम्पावत 11, देहरादून 94, हरिद्वार 62, नैनीताल 35, पौड़ी 18, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 03 टिहरी 23, उधमसिंहनगर 39 और उत्तरकाशी में 10 मरीज मिले हैं।
——————–