देहरादून

कांग्रेस ने किया प्रवर्तन निदेशालय के बाहर प्रदर्शन

देहरादून । कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इसको लेकर कार्यकत्र्ताओं ने दून में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। 80 से अधिक कांग्रेसियों को पुलिस गिरफ्तार कर वाहनों में रेसकोर्स ले गई, जहां निजी मुचलके पर सभी को रिहा कर दिया गया।

सोमवार 11 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता क्रास रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) परिसर मे जमा हुए। जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 136 साल से इस देश के हर व्यक्ति की आवाज है। हम उस गांधी के वंशज हैं, जिन्होंने निहत्थे होकर भी अंग्रेजों को हिदुस्तान छोड़ने पर विवश कर दिया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से लड़ने के बजाय इसके खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई कर रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमे कर रही है। तमाम केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से उत्पीड़न करना चाहती है, जिसका कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी। करीब डेढ़ घंटे प्रदर्शन के बाद पौने एक बजे कांग्रेसियों ने गिरफ्तारियां दीं।धरना स्थल पर विधायक राजेंद्र भंडारी, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विक्रम सिंह नेगी, ममता राकेश, फरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, विनोद पोखरियाल, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गोदावरी थापली, राजेंद्र शाह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *