करंट लगने से आईटीबीपी कांस्टेबल की मौत
घास काटते समय मशीन की खुली तार से लगा करंट
देहरादून। शुक्रवार को परिसर में घास काटते समय आईटीबीपी के एक कांस्टेबल की मशीन से करंट लगने के कारण मौत हो गई । हादसे के बाद कांस्टेबल को महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया गया था । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है।बसंत बिहार पुलिस के अनुसार महन्त इन्दिरेश अस्पताल के सूचना मेमो और 23वी वाहिनी आईटीबीपी सीमाद्वार के सूबेदार शिवप्रसाद ने सूचना कि आईटीबीपी केंपस सीमाद्वार के अंदर एक जीडी कांस्टेबल वीरेंद्र चंद (30) पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम बीजपुर थाना खटीमा उधम सिंह नगर (हाल पता ऋषि बिहार सीमाद्वार) सुबह ऑफिसर मैस के लॉन में घास कटाई मशीन से काम कर रहा था। अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इन्दिरेश अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। सूचना पर बसंत बिहार पुलिस ने इन्दिरेश अस्पताल जाकर परिजनों और आईटीबीपी के अधिकारियो से पूछताछ की। साथ ही आईटीबीपी कैंपस में आकर मौका मुआयना किया। पता चला कि घास कटाई इलेक्ट्रिक मशीन के तार के बाहर कोई सुरक्षा सम्बन्धी उपाय ना होने के कारण नंगे तारों से करंट जवान को लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । अस्पताल पहुंचने से पूर्व उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
—————————————————————-