कच्ची शराब मामले में नौ कार्मिक निलंबित
देहरादून। हरिद्वार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा कच्ची शराब पिलाने से दो दिनों में सात ग्रामीणों की मौत मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी सख्त एक्शन लिया हैं। इस मामले में आबकारी विभाग के नौ अधिकारी/ कार्मिक निलंबित कर दिए गए हैं। हरिद्वार में तनात आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को उत्तराखण्ड कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 के नियम-3 का 1 व 2 में दिये गये प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन का दोषी पाते हुए नौ कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। निलंबित कार्मिकों में आबकारी निरीक्षक भरत प्रसाद, प्रधान आबकारी सिपाही दिनेश सिंह रावत, शिवराज सिंह, श्रवन कुमार, उप आबकारी निरीक्षक किशन सिंह चौहान, प्रधान आबकारी सिपाही डिंपल रानी, प्रधान आबकारी सिपाही राजीव कुमार सैनी, अनिल शर्मा व आपका सिपाही प्रदीप दयाल शामिल है।