खेल

क्रॉस कंट्री दौड़ में स्पोर्ट्स कालेज के आकाश व प्रियांशु ने मारी बाजी

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित क्रास कंट्री दौड़ के अंडर १४ वर्ग में स्पोर्ट्स कालेज के आकाश कुमार व प्रियांशु ने बाजी मारी। रविवार को अन्डर-14 एवं अन्दर-18 बालक/बालिका, महिला पुरूष ओपन एवं वेटरन पुरूष 40+ आयुवर्ग में क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन पवेलियन ग्राउन्ड से किया गया। मुख्य अतिथि प्रीतम बिन्द अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट एवं चीफ मैनेजर फायर, ओएनजीसी ने दौड़ का फ्लैग ऑफ कर शुभारम्भ किया गया।  दौड़ पवेलियन ग्राउन्ड से प्रारम्भ होकर कनक चौक, बहल चौक, ब्रहमकमल चौक स्कॉलर्स होम स्कूल, मसूरी डाईवर्जन से वापस होते हुए स्कॉलर्स होम स्कूल, ब्रहमकमल चौक, दिलाराम चौक, कॉंग्रेस भवन से कनक चौक होते हुए वापस पवेलियन ग्राउन्ड में समाप्त हुई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनीष रावत अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट थे।

इस अवसर पर एसके साकी संयुक्त निदेशक खेल,  राजेश ममगाई प्रधानाचार्य म०प्र०स्पोर्टस कॉलेज, चेतन गुरूंग अध्यक्ष उत्तराखण्ड टेबल टेनिस संघ, शबाली गुरुंग जिला क्रीडा अधिकारी, दीपक रावत उप क्रीड़ा अधिकारी, प्रमोद पाण्डेय व्यायाम प्रशिक्षक, रविन्द्र भण्डारी उप क्रीड़ा अधिकारी, उस्मान अली सचिव देहरादून फुटबॉल संघ, कुमार थापा, समस्त सहायक प्रशिक्षक एवं कॉन्ट्रेक्ट प्रशिक्षक जिला खेल कार्यालय, देहरादून आदि उपस्थित थे। प्रत्येक वर्ग के प्रथम 05 एवं वेटरन पुरूष के 03 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

———————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *