हेल्थ

ओपीडी के बाद दून अस्पताल में आईपीडी 28 जून से

अन्य बीमारियों के मरीजों के लिए बहाल की जा रही सेवाएं
देहरादून । कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कम होने के बाद दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) में अब अन्य बीमारियों के मरीजों के लिए सभी सेवाएं बहाल की जा रही हैं। आगामी सोमवार से अस्पताल में आईपीडी भी शुरू हो जाएगी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों से रायशुमारी व संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखने के बाद 28 जून से अस्पताल में सामान्य मरीजों को भर्ती करने का फैसला लिया गया है।
कोविड चिन्हित अस्पताल होने के कारण दून अस्पताल में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का ही  इलाज किया जा रहा था। पिछले कुछ दिन से जिस तरह कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है उसे देखते हुए अस्पताल में  अब अन्य बीमारियों के मरीजों के लिए भी चरणबद्ध व्यवस्थाएं बहाल की जा रही हैं। पहले चरण में (दो सप्ताह पहले) ओपीडी शुरू हो चुकी है।  हालांकि कोविड प्रोटोकाल के तहत ओपीडी में फिलहाल कम संख्या में ही मरीज देखे जा रहे हैं। प्रति आेपीडी 25—25 मरीज ही देखे जा रहे हैं। सुबह आठ से दस बजे तक पंजीकरण और दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में मरीजों की जांच हो रही है। अस्पताल प्रशासन अब आईपीडी शुरू करने की तैयारी में है। क्योंकि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बहुत कम रह गई है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य का कहना है कि मरीजों की सुरक्षा के लिए अस्पताल में तमाम प्रबंध किए जा रहे हैं। ओपीडी में निरंतर मरीज बढ़ रहे हैं। इसलिए पूरी ओपीडी खोलने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत व अन्य विभागाध्यक्षों से आख्या मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *