ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
देहरादून। डा. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच की ओर से अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरु हो गए है। प्रत्येक वर्ग में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों की घोषणा 28 अगस्त को की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक एवं संरक्षक मंडल सदस्य कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद डा. वाचस्पति मैठाणी की 54वीं जयंती पर इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के तहत गीता श्लोक उच्चारण एवं संस्कृत गान प्रतियोगिता में नौ वर्ष से वरिष्ठ नागरिक, संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में तीन वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी को अपना परिचय सहित संस्कृत गान का न्यूनतम दो मिनट व अधिकतम चार मिनट का सुंदर वीडियो व्हाट्सअप ग्रुप में 16 अगस्त तक भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा एक से 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक है। परीक्षा 27 अगस्त को गूूगल फार्म के माध्यम से आयोजित की जाएगी। पंजीकरण स्मृति मंच की वेबसाईट पर कर सकते हैं।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—