Home उत्तराखंड एक अनार सौ बीमार, किसे मिलेंगे दायित्व!

एक अनार सौ बीमार, किसे मिलेंगे दायित्व!

दिनेश शास्त्री
देहरादूनबेहद अनुशासित होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अगले कुछ दिनों में पार्टी नेताओं को दायित्व दिए जाने की बात कह कर सरकारी सुख भोगने की आकांक्षा रखने वाले नेताओं की धुकधुकी बढ़ा दी है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते और दूसरी बार लगातार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के चलते नेताओं की आशाएं और अपेक्षाएं भी बढ़ी हैं। वरना अब तक होता यह रहा है कि प्रदेश का चुनाव हारने की स्थिति में पार्टी का एक वर्ग दूसरी तरफ रुख कर जाता है। उत्तराखंड की जनता जैसे हर पांच साल में बदलाव करती रही लेकिन 2022 में इतिहास की परिपाटी बदलते हुए जनता ने भाजपा का ही राजतिलक कर डाला तो दायित्व की अपेक्षा भी बढ़ गई लेकिन डेढ़ साल का अरसा बीत जाने के बावजूद मुराद पूरी न होने पर अंदरखाने दबाव की राजनीति शुरू हो गई। उनमें से कुछ लोगों को पार्टी संगठन में खपा दिया गया लेकिन इसके बाद भी पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी जमात अभी भी द्वार पर टकटकी लगाए हुए है।
पिछले साल मार्च में सीएम पुष्कर सिंह धामी के दोबारा सत्तारोहण के बाद से दर्जनों बार चर्चा रही कि जल्द ही दायित्व बंटने वाले हैं लेकिन हर बार नतीजा ढाक के तीन पात सिद्ध होता रहा। अब जबकि निकाय चुनाव भी सिर पर हैं, लोकसभा चुनाव भी ज्यादा दूर नहीं तो पार्टी को एकजुट रखने का तात्कालिक जरिया दायित्व आवंटन ही बचता है। सो महेंद्र भट्ट ने गेंद सीएम धामी के पाले में डालते हुए कह दिया कि उनकी इस संबंध में सीएम से बात हो गई है और सीएम के प्रवास से लौटते ही दायित्व वितरण हो जायेगा। सीएम धामी का आगामी 25 सितम्बर से विदेश प्रवास का कार्यक्रम है। जाहिर है उससे पहले भाजपा के कुछ लोगों को दायित्व देने की घोषणा हो सकती है। 
समझ लीजिए अगर अभी दायित्व नहीं बंटे तो यकीन मानिए मामला फिर लम्बा लटक सकता है। सरकार के लिए अगले दो तीन माह बेहद महत्वपूर्ण हैं। दिसम्बर में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम है। इस कारण सरकार का पूरा फोकस इसी पर है। कोशिश यह भी है कि 2018 की तुलना में इस बार का आयोजन भव्य ही नहीं बल्कि सार्थक भी हो। यह अलग बात है कि आयोजन से जुड़े अधिकारी वही हैं जो तब भी थे, आज भी हैं। ऐसे में कितना निवेश राज्य में आएगा, यह भविष्य के गर्भ में है। 
बहरहाल यहां चर्चा भाजपा में दायित्व वितरण की है। स्थिति यह है सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते दायित्व के दावेदारों की संख्या भी ज्यादा है। या यों कहें पार्टी में एक अनार सौ बीमार की स्थिति है। ठीक वही हाल है जैसे किसी एक सरकारी पद के लिए हजार आवेदक आते हैं, उसी तरह की स्थिति भाजपा में भी है। महेंद्र भट्ट ने इशारा किया है कि अभी सरकार में करीब 70 दायित्व रिक्त हैं लेकिन आवेदक गिनने लगेंगे तो यह संख्या नगण्य ही है। सबका साथ सबका विकास का नारा तो ठीक है लेकिन सबको संतुष्ट कर पाना आसान नहीं है। जाहिर है सीमित रिक्तियों की तुलना में असंख्य आवेदकों को छांटना मेंढक तोलने जैसा ही होता है। जिसकी।मुराद पूरी न हो पाए, उसे अपने साथ जोड़े रखना पार्टी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। 
भाजपा बेशक कहे कि वह बेहद अनुशासित और संस्कारित पार्टी है और इसीलिए उसके नेता पार्टी विद डिफरेंस की बात भी करते हैं लेकिन सच तो यही है कि वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे लोग प्रतिफल की प्रत्याशा तो करते ही हैं। अगर ऐसा न होता तो पिछली सरकार में और अधिक न मिल पाने के कारण ही तो कुछ लोग पार्टी को गुड बॉय कह बैठे थे। अब न ऐसे लोग रहे न ही समय की सिद्धांत के लिए पार्टी से जुड़े हों। अब तो सीधा खेल है कि मिलेगा क्या? यही नहीं इससे एक कदम आगे की बात यह होने लगी है कि मैं आपके पास आऊंगा तो आप क्या दोगे, और आप मेरे पास आओगे तो क्या लेकर आओगे। बेशक भाजपा इस बात से इनकार करे लेकिन इसे युगधर्म कहो या शिष्टाचार। राजनीति सेवा कम और व्यापार तो ज्यादा ही सिद्ध हुई है। भाजपा इस बुराई से कितना बच सकती है? पाठक अंदाजा लगा सकते हैं।
————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

सीएस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून। मुख्य सचिव एस.एस. संधू ने एफआरआई परिसर पंहुचकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा...

राज्यपाल ने एम्स पहुंचकर सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों का हालचाल जाना

देहरादून । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचकर सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए गए श्रमिकों का हालचाल जाना।...

सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों को मुख्यमंत्री आवास में किया सम्मानित

मजदूरों के परिजनों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू हुये श्रमिकों के परिजन सांस्कृतिक नृत्य में परिजनों ने...

सुरंग में फंसे श्रमिकों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता देगी सरकार

अस्पताल ले में पूरा इलाज, घर जाने तक की पूरी मदद भी मिलेगी सिलक्यारा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे...

टनल से सकुशल बाहर आए सभी 41 श्रमिक

रेस्क्यू में जुटे थे राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ ही सेना, विभिन्न संगठन और विश्व के नामी टनल विशेषज्ञ देहरादून। मंगलवार को...

उत्तराखंड लोक विरासत में लोक कलाकार दिखाएंगे अपनी कला का प्रदर्शन

सोशल बलूनी स्कूल में लोक विरासत दो दिसम्बर से राज्य के दुरुस्त गांवों के उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी देहरादून।  उत्तराखंड लोक विरासत आगामी दो दिसम्बर से...

सीएम धामी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा

सिलक्यारा (उत्तरकाशी)। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया।विदित हो गत 16 दिनों से टनल में फंसे...

पॉवेल के शतक से इंडिया कैपिटल्स की जीत

इंडिया कैपिटल्स ने सदर्न सुपरस्टार्स को सात विकेट से हराया राजीव गांधी इंटरनेषनल स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट  देहरादून। लीजेंडृस लीग क्रिकेट में रिकार्डो पॉवेल के ...

दून स्टार और रायपुर इलेवन के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप देहरादून:। तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून स्टार ने सडनडेथ तक चले मैच...

गढ़वाल स्पोर्टिंग और रायपुर इलेवन सेमीफाइनल में

तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप देहरादून। तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल स्पोर्टिंग और रायपुर इलेवन...

Recent Comments

हेमवती नंदन कुकरेती महामंत्री हिन्दी साहित्य समिति देहरादून on हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ शर्तों के साथ हटाई