देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले 95 प्रत्याशियों ने आज नाम वापस ले लिए हैं। नाम वापसी के बाद अब प्रदेश की 70 विधानसभाओ में 632 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में 637 उम्मीदवारो ने भाग्य आजमाया था। 2017 की तुलना में इस बार 5 प्रत्याशी कम मैदान मे रह गए हैं।
प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कुल 750 दावेदारों ने नामांकन कराया था। नामांकन पत्रों की जांच में दस्तावेजों की कमी और आधे अधूरे प्रपत्र के चलते 23 नामांकन खारिज हो गए थे। इसके बाद सोमवार को नाम वापसी के दिन प्रदेशभर में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय 95 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। चुनावी रण में अब 632 प्रत्याशियो के बीच मुकाबला होगा। सोमवार को नामांकन पत्र वापसी के दिन देहरादून में सबसे अधिक 24 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया जबकि हरिद्वार में 17, उधमसिंह नगर में 13, नैनीताल में 9, अल्मोड़ा में 6, पौड़ी और टिहरी में 5-5, उत्तरकाशी में 4, चमोली में 3, पिथौरागढ़ में 3, बागेश्वर में 3, रुद्रप्रयाग में 2 और चंपावत में 1 प्रत्याशी ने नाम वापस लिया।
अब चुनाव मैदान में प्रत्याशी –
देहरादून – 117
हरिद्वार – 110
उधमसिंह नगर – 72
नैनीताल – 63
अल्मोडा – 50
पौड़ी – 47
टिहरी -. 38
चमोली -. 31
पिथौरागढ़ – 28
रुद्रप्रयाग – 25
उत्तरकाशी -. 23
बागेश्वर -. 14
चम्पावत -. 14
—————————