शिक्षा

उत्तराखंड में एक सितंबर से नहीं खुलेंगे कक्षा एक से पांच तक के स्कूल

देहरादून। उत्तराखंड में एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। ये बात शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कही है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस मामले में केंद्र की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी होने के बाद ही राज्य सरकार फैसला लेगी।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के कारण उत्तराखंड में प्रथम चरण में दो अगस्त से नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। इसके बाद 16 अगस्त से छठी से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया। वहीं, 23 अगस्त से तकनीकी शिक्षण संस्थान भी खोल दिए गए हैं। अब पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की बात चल रही थी। इसे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेये ने फिलहाल खारिज कर दिया।
हालांकि छठी से लेकर 12वीं तक स्कूल खुलने के बाद भी विद्यार्थियों की उपस्थिति ना के बराबर है। स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं। आनलाइन का विकल्प ही उन्हें ज्यादा सुरक्षित लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *