उत्तराखंड में कोरोना से राहत : 82 नए मामले, 122 मरीज हुए ठीक
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म होती नजर आ रही है। अधिकांश जिलों में संक्रमण का आंकड़ा इकाई पर आ गया है। संक्रमण के निरंतर कम होते मामले सरकार को राहत दे रहे है। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 8२ नए मामले मिले है। इसके मुकाबले 12२ संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। वहीं कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 3३९6१९ तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 3२४249 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में कोरोना के 246५ एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमित 7०८8 मरीजों की मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। आज दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमें दून मेडिकल कालेज और एम्स ऋषिकेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग—अलग लैबों से 19३७5 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 8२ मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 19२९3 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 38 लोग और संक्रमित मिले। इसके हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी व उधमसिंह नगर में छह—छह, बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल में चार-चार, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में दो—दो, चमोली व अल्मोड़ा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। वहीं, 12२ संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। देहरादून में 5०, अल्मोड़ा में 3२, नैनीताल, उधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में 1०—1०, बागेश्वर में पांच, हरिद्वार में तीन व रूद्रप्रयाग में दो संक्रमित मरीज ठीक हुए है।
—————————————