उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है । बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होगी और 18 अप्रैल तक आयोजित होंगी। शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सभापति/निदेशक सीमा जौनसारी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट 2022 की लिखित परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल 2022 चलेगी।