राजनीति

आप के प्रदेश अध्यक्ष का पद से इस्तीफा, सीएम के खिलाफ खटीमा से लडेंगे चुनाव

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में उन्होंने खटीमा विस सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ ताल ठोकने का एेलान किया है। अध्यक्ष पद से कलेर के इस्तीफा देने के बाद आप ने तीन नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। अनंत राम चौहान को गढ़वाल का, भूपेश उपाध्याय को कुमाऊं का और प्रेम सिंह राठौर को तराई क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। आगामी विस चुनाव को देखते हुए पार्टी ने वरिष्ठ नेता दीपक बाली की अध्यक्षता में चुनाव कैंपेन कमेटी भी गठित की है। बसंत कुमार को कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। एसएस कलेर का पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना और खटीमा सीट से सीएम के खिलाफ ताल ठोकने का एेलान भी चुनावी रणनीति का हिस्सा है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुद उन्होंने बताया कि इस्तीफे के पीछे वजह खटीमा में सीएम धामी के खिलाफ चुनाव है। अब वह अपना पूरा ध्यान खटीमा विस क्षेत्र पर केंद्रित करेंगे। लिहाजा पार्टी हाईकमान ने अलग—अलग क्षेत्रों के लिए तीन कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। आप के वरिष्ठ नेता व सीएम पद के कैंडिडेट कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने कहा कि आगामी विस चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। दावा किया कि मुख्य मुकाबला भाजपा व आप के बीच होगा। विस चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव कैंपेन कमेटी भी बनाई गई है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *