आदिती भट्ट का चयन भारतीय सीनियर टीम में
प्रतिष्टित थॉमस कप , उबेर कप व सुदिर्मान कप में करेंगी देश का प्रतिनिधत्व
अल्मोड़ा। उत्तराखंड की आदिती भट्ट ने हैदराबाद में आयोजित चयन ट्रायल्स में ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए शीर्ष खिलाडियो को हराते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रतिष्टित थॉमस कप , उबेर कप व सुदिर्मान कप में भारतीय टीम में स्थान सुनिश्चित कर ऐतिहासिक सफलता अर्जित करके अल्मोड़ा व उत्तराखंड का नाम रोशन किया l
अदिति भट्ट जूनियर में युगल वर्ग मैं देश की नंबर 1 व एकल मैं तीसरे स्थान मैं थी और सीनियर के चयन ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन कर ये सफलता अर्जित की I
आदिती भट्ट ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच डी के सेन व अपनी माता को दिया जो उनकी मदद के लिए हमेशा उनके साथ रहती हैं l
आदिती भट्ट सब जूनियर के समय से अल्मोड़ा मैं प्रतिष्टित कोच डी के सेन के संरक्षण ट्रेनिंग करती थी जहाँ उन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख़िताब जीते थे अब अदिति प्रकाश पादुकोण एकादमी बंगलोर में ट्रेनिंग करती हैं जहाँ अब डी के सेन भी है l
अदिति भट्ट अल्मोड़ा में बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर भी है I
आदिती भट्ट फ़िनलैंड में आयोजित होने वाले सुदिर्मान कप में 26 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक प्रतिभाग करेगी तथा डेनमार्क में 9 से 17 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले थॉमस व उबेर कप में भाग लेगी l
इससे पूर्व तैयारी हेतु आदिती पुलेला गोपीचंद एकेडेमी हैदराबाद में दिनांक 13 से 21 सितम्बर तक कोचिंग कैंप में प्रतिभाग करेगी l
अदिति भट्ट की ऐतिहासिक सफलता पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियो व खिलाडियो ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।
————————