देहरादूनराजनीति

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे दून, करेंगे रोड शो

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक दोबारा देहरादून पहुंच गए हैं। वह देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे और यहां पर कार्यकर्ताओं ने उसका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और साथ रोड शो भी करेंगे। एयर पोर्ट में उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल और प्रदेश प्रभारी ने उनका स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने अपने देहरादून दौरे को लेकर एक दिन पहले ही ट्विट किया था। कहा था कि उत्तराखंड के हित में बड़ी घोषणा करूंगा। ऐसे में सभी लोगों की नजर उनकी घोषणा पर है कि वे इस बार क्या कहते हैं। दोपहर 12.30 बजे वह आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे वो घंटाघर पहुंचेंगे जहां से देवभूमि संकल्प यात्रा के तहत उनका रोड शो होगा। जो घंटाघर से दिलाराम चौक तक जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचकर बिजली को लेकर घोषणा कर चुके हैं। 11 जुलाई को देहरादून पहुंचकर उन्होंने घोषणा की थी कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। साथ ही पुराने बिल माफी, किसानों को मुफ्त बिजली, बिजली कटौती से मुक्ति का ऐलान भी किया था।

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *