राजनीति

अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के लिए किए छह बड़े ऐलान

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में युवाओं के लिए छह बड़ी घोषणाएं की। उन्होंन कहा कि हम उत्तराखंड में 21 साल की दुर्दशा को 21 माह में ठीक कर देंगे। उन्होंने उत्तराखंड के युवाओ के लिए छह घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को बने हुए 21 साल हो गए। यहां सत्ताधारी पार्टियों ने 21 साल में प्रदेश की दुर्दशा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जंगल लूट लिए, पहाड़ तबाह कर दिए। 21 साल की दुर्दशा को 21 माह में ठीक करने का हम प्लान बना रहे हैं। उन्हीं प्लान को एक-एक करके हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं। कैसे खेती, सड़कों, रोजगार मुहैया कराएंगे। ऐसा प्लान हमने तैयार किया है। अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता में कहा कि मैं उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए छह घोषणाएं कर रहा हूं। उत्तराखंड में आम आदमी की सरकार बनेगी तो हर बेजोजगार को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिल जाता, हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपये महिना दिया जाएगा। सरकार में और निजी क्षेत्र में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के युवाओ को रिजर्व की जाएंगी। सरकार बनने के छह माह के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएंगी। लगभग 50 से 60 हजार अभी भी रिक्त पद हैं। स्कूल, सड़कें, अस्पतालों में भी पद सृजन की आवश्यकता है। दिल्ली में हमने एक जोब पोर्टल बनाया। जो देने वाले हैं, वो भी इसमें विज्ञापन दें। नौकरी पाने के लिए युवा भी आवेदन करें। वहां कोरोनाकाल में दस लाख नौकरियां उपलब्ध हुई।  साथ ही युवाओं के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा। रोजगार और पलायन मंत्रालय। इसका काम रोजगार के अवसर प्रदान करना। पलायन रोकना और पलायन कर चुके युवा यदि वापस आना चाहते हैं तो उनके लिए नीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले हमने कहा था कि जैसा दिल्ली में करके दिखाया, वह उत्तराखंड में भी करेंगे। उन्होंन कहा कि आज देवभूमि के युवाओं का दर्द को कोई देख नहीं रहा है। यहां के युवाओं में बहुत ऊर्जा है। 21 साल में यहां की राजनीतिक पार्टियों ने युवाओं की दुर्दशा भी की। युवा अवसरों की तलाश में पलायन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई घर छोड़ना नहीं चाहता है। उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है। युवा दुखी है। हर युवा को रोजगार चाहिए।
———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *