देहरादून। नैनीताल जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित 21वीं उत्तराखंड स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंडर -15 गर्ल्स डबल में अग्रिमा डोभाल-अलीशा भंडारी ने खिताब जीता।
26 से 30 जुलाई को उत्तराखंड स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के अंडर-15 गर्ल्स डबल के फाइनल में अग्रिमा डोभाल व अलीशा भंडारी की जोड़ी ने एंगल चौधरी व शिवांगी चौधरी की जोड़ी को 22-20 17-21, 21-12 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड टीम से चयनित हुए हैं।