नरेंद्र सिंह नेगी व मीना राणा के गीतों ने किया मंत्रमुग्ध
देहरादून। राष्ट्रीय सरस मेले के छठे दिन की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, लोक गायक मीना राणा एवं अनिल बिष्ट के गीतों की प्रस्तुति ने मन मोहा।। उन्होंने सर्वप्रथम जागर अंश जौजस देई (गढवन्दना) ,- हिमवंत देश होला मीना राणा एकल गीत – सुदि त क्वीनि देखदु नृत्य-, मन लागो भीना-अनिल बिष्ट युगल गीत स्याली रामदेई सामूहिक – द्विगती बैसाख सूरमा ,सलान्या स्याली,गंगाड़या भीणा युगलगीत-सुतरा कि दौंलि- अनिल बिष्ट ने देहरादून वाला हूँ – डांडु क्या फूल फूलाला एकल-कैथाई खोजयानी होली आदि गढ़वाली गीतों से मंत्रमुग्ध किया।
सरस मेले में गुजरात के मंडोला साड़ियां खूबसूरत क्राफ्ट प्रतापगढ़ के आंवले टेराकोटा आज के अलावा बच्चों के लिए खूबसूरत झूले नैनीताल से एप्पल एप्पण नवरंगी दाल हल्दी पिटिया लाल चावल चूड़ा जनपद उधमसिंहनगर से खूबसूरत बैड कवर, बैग, ड्राई फ्लावर, शो पीस गिफ्ट आइटम आदि प्रमुख रहे तथा 20 राज (उत्तराखण्ड, बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक, मेघालया, पंजाब, त्रिपुरा, पंडुचेरी, छत्तीसग पश्चिम बंगाल, आंध्राप्रदेश, गुजरात, केरला, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, हिमांचल, हरियाण, मध्यप्र एवं महाराष्ट्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
————————–