देहरादून

आठ निर्धन कन्याआें का सामूहिक विवाह

देहरादून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति की आेर से आयोजित सामूहिक विवाह में आठ निर्धन कन्याआें का सामूहिक विवाह कराया। रविवार को पथरीबाग चौक स्थित ब्लेसिंग फार्म में सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। विधि विधान से कन्याआें ने सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए। इनमें ज्योतिष असवाल व रोहित राणा, अंजली व डोडू दास, राखी के साथ अमित कुमार सैनी, सिमरन के साथ सुमित सहगल, शिवानी गोस्वामी के साथ गौरव गिरी, संदेशा के साथ अमरचंद, रुचिका व प्रदीप, पूनम व संजय यादव के साथ सात फेरे लिये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा ने विवाह बंधन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि समिति ने आठ वर्षो में 14० कन्याआें का विवाह करा चुके है। इसके अलावा समिति की आेर से गौ चारा सेवा अभियान, निराश्रित, घायल, दिव्यांग आदि की सेवा की जाती है।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक राम कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, कुलभूषण अग्रवाल, दिनेश गोयल, दीपक सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, श्रवण वर्मा, अश्विनी अग्रवाल, अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, आेम प्रकाश गुप्ता, मनोज खंडेलवाल, दीपक अग्रवाल, उमाांकर रघुवंशी, चेंश अरोड$ा, पंकज गुप्ता, अरविंद पायल, रामपाल धीमान, सचिन गुप्ता, राजेश चौरसिया, विजय बिष्ट, अविनाश अग्रवाल, पंकज चांदना, कविता अग्रवाल, कविता खंडेलवाल, कमलेश अग्रवाल, गीता नेगी आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *