देहरादून में देवभूमि बिजनेस डॉयलाग में व्यापारियों से आमने—सामने की बात
देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल और सह प्रभारी राजीव चौधरी समेत आप कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सुभाष रोड स्थित एक होटल में व्यापारियों से देवभूमि बिजनेस डॉयलाग में शामिल होने पहुंचे।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अलग—अलग व्यापारियों के वर्ग से चर्चा करते हुए दिल्ली में आप सरकार की ओर से व्यापारियों के लिए किए गए कार्यों को गिनवाया, तो दूसरी तरफ उत्तराराखंड के व्यापारियों की समस्याओं पर भी सीधे व्यापारी वर्ग से आमने सामने बातचीत की। उन्होंने कहा व्यापारी का काम सिर्फ व्यापार करना है। सरकार को इसमें किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि व्यापारी की तरक्की से ही समाज की तरक्की होगी। उन्होंने कहा हम वित्तीय कामों के सरलीकरण की बात करेंगे, जिससे कि उत्तराखंड के हालातों को बदला जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापार करने वाला व्यापारी खुद की और प्रदेश की तरक्की में महवपूर्ण योगदान रखता है। दिल्ली के आर्थिक हालातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दो सिद्धांतो पर फोकस किया। पहला व्यापारी को ही व्यापार करना चाहिए, दूसरा सरकार को इस तामझाम में नहीं पडना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने व्यापारियों और अधिकारियों को आमने सामने बैठाने का काम किया। ताकि दोनों एक दूसरे की समस्याआें से रुबरु हो सकें। दिल्ली सरकार का बजट इस वजह से बढकर 6 हजार करोड हो गया है। व्यापारी सरकार के इस कदम से खुश है। हमने सामान पर साढ$े 12 प्रतिशत का टैक्स घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड में व्यापारियों के साथ पार्टनर की तरह काम किया जाएगा। उनके व्यापार को सरलीकरण और सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया जाएगा। व्यापारियों को व्यापार करने के लिए सरकार पूरी सुविधा देगी। दिल्ली की तर्ज पर व्यापारियों को घर बैठे सरकार व्यापार से जुड$े दस्तावेज मुहैया करवाएगी। ताकि व्यापारियों को दिक्कत का सामना न करना पड$े। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड की पर कैप्टिल इनकम पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। आप की सरकार बनते ही इसे सुधारा जाएगा। आप के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि दिल्ली में एक आदमी पर करीब 35 हजार रुपए खर्च होते है। जबकि उत्तराखंड का बजट एक आदमी पर 5 हजार रूपए है। उत्तराखंड की दिल्ली से तुलना करे, तो उत्तराखंड का सालाना बजट 58 हजार करोड के करीब और आबादी एक करोड 15 लाख के करीब है। जबकि दिल्ली का बजट 69 करोड है और वहां की आबादी दो करोड है। दिल्ली में स्वास्थ, शिक्षा, बिजली, पानी, रोजगार की बेहतर सुविधा मिल रही है। आज इसी वित्तीय प्रबंधन की चर्चा के लिए मनीष सिसोदिया हमारे बीच हैं। इस मौके पर संत रविदास गुरुकुल ट्रस्ट के प्रबंधक महाराज मेघराज दास समेत कई लोगों ने आप की सदस्यता ली।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—