ऋषिकेश । योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। जम्मूतवी एक्सप्रेस योगनगरी रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.25 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस पहुंची। पहले चरण में हावड़ा एक्सप्रेस, उदयपुर एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस और जम्मूतवी एक्सप्रेस का संचालन होगा। योगनगरी रेलवे पर सुबह 10.25 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस पहुंची। जम्मू तवी के योग नगरी पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोको पायलट महेंद्र सिंह, टीटी एस मीणा और स्टेशन मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह परिहार का स्वागत किया। यह ट्रेन शाम तीन बजकर 40 वापसी जम्मूतवी के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को आएगी। उदयपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को ऋषिकेश पहुंचेगी, प्रयागराज एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचेगी।
—————————