दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता खिताब
देहरादून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान मे चल रही U -19 जिला क्रिकेट लीग का फ़ाइनल मुकाबला दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता ।
गुरुवार को फ़ाइनल मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी और दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी के मध्य आयुष क्रिकेट ग्राउंड 1 में खेला गया। दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया।,पहले बल्लेबाजी करते हुए दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुक्सान पर 294 रन बनाए । पूर्वांश ध्रुव ने 132 रन, समीर छमलवान ने 61 रन, अशर ख़ान ने 33 रन तथा संस्कार रावत ने 25 रनों का योगदान दिया। आयुष क्रिकेट एकेडमी की ओर से किशनवीर ने 3 विकेट, ऋतिक अरोड़ा ने 2 विकेट और जतिन शर्मा, आयुष ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष क्रिकेट एकेडमी ने 37.1ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई , जिसमें प्रिंस कुमार ने 61 रन, यशदीप अहलावत ने 21रन,आयुष और ऋतिक अरोड़ा ने 20 – 20 रनो का योगदान किया। दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से सचिन यादव ने 3 विकेट, सक्षम सेमवाल ने 2 विकेट तथा अतफ ख़ान, अशर खान, समीर छमलवान ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच सोशल बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 122 रनों से जीता।
मैन ऑफ द सीरीज अशर खान, बेस्ट बैटर पूर्वांश ध्रुव, बेस्ट बॉलर सचिन यादव, बेस्ट विकेट कीपर अरनव भारद्वाज, इमर्जिंग प्लेयर जतिन शर्मा , फेयर प्ले ट्रॉफी आयुष क्रिकेट एकेडमी, फाइनल के मैन ऑफ द मैच पूर्वांश ध्रुव रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएयू – उपाध्यक्ष धीरज भंडारी, विशेष अतिथि के रूप में सीईओ- सीएयू मोहित डोभाल,डीसीए सचिव हरिद्वार ,T-20 चेयरमैन इंदर मोहन बड़थ्वाल, सीएयू मेंबर राजीव दत्ता, अजय पाण्डेय,आयुष क्रिकेट एकेडमी ओनर विक्रम देसवाल,डीसीए सचिव विजय प्रताप मल्ल, सह-सचिव अनिल डोभाल, राजपाल रावत, डीसीए अध्यक्ष ऋषिकेश धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, पिनाकी सेन, शीतल सिंह, दीपक सिंह, मुकेश रयाल, अमन वोहरा,अंपायर अमित कुमार, गणेश रोहियाल, स्कोरर अमरजीत सिंह,आदि मौजूद रहे।
——————————