हेल्थ

उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट : आज आए 259 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में छह के बाद फिर कोरोना विस्फोट हो गया। रविवार दो जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 259 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शनिवार एक जनवरी को 118 नए संक्रमित मिले थे।  पिछले 24 घंटे के दौरान 110 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 367 से बढ़कर 506 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7419 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.94 से घटकर 95.90 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी। देहरादून में 77 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि नैनीताल में 91, हरिद्वार में 15, पौड़ी में 28 अल्मोड़ा,  उधम सिंह नगर में 34, टिहरी में में 5 वह पिथौरागढ़ में आठ संक्रमित पाए गए।

नवोदय विद्यालय में 85 बच्चे हुए संक्रमित
क्रिसमस और नए साल के जश्न के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। नैनीताल जिले में रविवार को कोरोना के 91 नए संक्रमित मिले। इनमें गरमपानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक साथ 85 नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *