जोगीवाला में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
देहरादून। जोगीवाला में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। चिह्नित किए गए अतिक्रमण को शनिवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर शुरू किया। प्रशासन की ओर से कब्जा छोड़ने को लेकर 10 दिन पूर्व कब्जाधारियों को नोटिस थमाया गया था। शनिवार को जोगीवाला में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई के चलते लंबा जाम लग गया। पुलिस व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाने में जुटी रही। बीते गुरुवार तक जोगीवाला चौक को चौड़ा करने के लिए चिह्नित किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था। शनिवार से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
—————————-