हादशा : गुजरात के मोरबी में पुल टूटा, 60 लोगों की मौत
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने की खबर आ रही है। बताया गया है कि जिस समय पुल टूटा उस वक्त करीब 400 लोग पुल पर थे। गुजरात के पंचायत मंत्री ब्रजेश मेर्जा के अनुसार इस हादसे में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दर्जनों घायल हैं। पीएम मोदी ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और घटना पर निगरानी रखने के लिए कहा। अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए पांच दिन पहले ही फिर से खोले गए। इस पुल पर रविवार की छु्टी होने के कारण काफी भीड़ थी। बताया जा रहा है कि रविवार को पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया।
———————————-