कॉमेडी में दून के असद मलिक ने मारी बाजी
देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की आेर से आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में स्टेंडप कॉमेडी में देहरादून के असद मलिक ने बाजी मारी। वहीं योगा प्रतियोगिता में हरिद्वार के रोहित यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया।
ननूरखेड़ा स्थित बहुउद्देशीय हॉल में सोमवार को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अंतिम दिन स्टैंडप कॉमेडी, नैनल डिस्कशन, इल्यूकेशन, योगाभ्यास, कंटैम्परेरी डांस, थियेटर मोनोलोगस की प्रतियोगिताएं हुई। स्टेंडअप क ॉमेडी में देहरादून के असद मलिक ने प्रथम स्थान हासिल किया, पैनल डिस्कशन में हरिद्वार के शुभ अग्रवाल प्रथम, पिथौरागढ़ के पंकज पांडेय द्वितीय व देहरादून के कौशिक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इल्येकेशन प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के मोहित चंद्र उप्रेती, मोहित सिंह द्वितीय व देहरादून के सिमरन दिवाकर तृतीय रहे। थियेटर मोनोलोगस में देहरादून के कमल पाठक, राहुल कुमार व हरिद्वार के लक्ष्य जैन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में आयोजित योगाभ्यास में हरिद्वार के रोहित यादव प्रथम, देहरादून के वेता मलिक द्वितीय व हरिद्वार की साम्भवी यादव तृतीय रही। विजेताआें को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर निदेशक गिरधारी सिंह रावत, वित्त नियंत्रक बीएन पांडेय, उपनिदेशक अजय कुमार अग्रवाल, शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एसके जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरएस कैंतुरा आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—