77वीं लाला नेमीदास फुटबाल लीग में मुन्स्यारी हीरोज जीती, ऋषिकेश एकेडमी एवं दून गढ़वाल हीरोज ने बांटे अंक
देहरादून। पवेलियन मैदान में जिला शाकर एसोसिएशन ( डीएफ़ए) के तत्वावधान में आयोजित 77वी लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में मुन्स्यारी हीरोज ने अपने खेल का जलवा दिखाकर खलंगा बॉयज को 2-1 से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये ।संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुन्स्यारी हीरोज के सुमित कुमार ने खेल के 28वे मिनट में गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी , एक गोल से पीछे चलने के बाद खलंगा बॉयज ने खेल में वापसी की और 41वे मिनट में उत्कर्ष ने गोल मारकर स्कोर बराबर कर दिया। खेल के अन्तिम समय मे मुन्स्यारी हीरोज के अजय भट्ट ने गोल मारकर अपनी टीम को विजय दिलवाई ।इससे पहले खेले गये मैच में ऋषिकेश एकेडमी ने दून गढ़वाल हीरोज से मुकाबला बराबरी पर खेलकर अंक विभाजित किये , दोनों टीमों की ओर से शशांक एवं रोहित थापा ने गोल मारे।
——————-