हेल्थ

प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले 14 हुए ठीक

देहरादून में पांच व हरिद्वार में तीन लोग मिले संक्रमित
उत्तरकाशी, टिहरी व बागेश्वर में कोरोना के एक्टिव केस नहीं
देहरादून । उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले मिले और 14 पुराने मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना से आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 343799 तक पहुंच गया है। कुल संक्रमितों में से अब तक 330099 (96.02 फीसद) लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त यहां पर कोरोना के 166 एक्टिव केस हैं। उत्तरकाशी, टिहरी व बागेश्वर में कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है, जबकि देहरादून में सबसे अधिक 11 सक्रिय मामले हैं। सात जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले दस से कम हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7398 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज अलग—अलग लैबों से 11 हजार 770 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 12 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 11758 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में तीन, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में आज कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।
-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *