देहरादून

हरेला पर राइंका रायवाला के छात्रों ने किया पौधरोपण

देहरादून। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कालेज रायवाला परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, नीम, तुलसी, इमली,गुड़हल, केला, बेल, गेंदा, सदाबहार आदि के औषधीय,फलदार, शोभादार, छायादार लगभग 250 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। पेड़ों की व्यवस्था ग्रामसभा प्रधान प्रतीतनगर( रायवाला) अनिल कुमार द्वारा की गयी तथा अन्य विभिन्न प्रजाति के पौधों को छात्र- छात्राओं, एन० एस० एस० स्वयंसेवियों, स्काउट गाइड एवं ईको- क्लब के सदस्यों द्वारा स्वयं लाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव, शिक्षक  सत्ये सिंह राणा, धूम सिंह खण्डेलवाल,  प्रमोद कुमार कंडवाल,  महावीर प्रसाद सेमवाल,श्रीमती रश्मि चौधरी, श्रीमती मंजू धामी, श्रीमती मंजू उनियाल, सुश्री मनीषा खेमान, श्रीमती सुनीता खण्डूरी, श्रीमती गीता गड़िया,श्रीमती सरिता परमार, श्रीमती बबीता बहुगुणा,  डोरी लाल शर्मा,  केवल धारी सिंह,  विकास पाण्डेय,  गिरीश प्रसाद कोटियाल,  अमित कुमार,  चन्द्रमोहन ममंगाई,  गिरिराज सिंह बिष्ट, श्रीमती रश्मि भारद्वाज,  प्रेमचन्द्र भारद्वाज,  गंभीर सिंह रांगड, श्रीमती कमलेश, श्रीमती कुसुम, राकेश, छात्र हितेश रावत, आदित्य राणा, आयुष ठाकुर, साहिल रावत प्रिया दास, अनुजा आदि मौजूद थे।

———————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *