शनि सेना सेवा समिति ने 60 योद्धाओं का किया सम्मान
देहरादून । शनि सेना सेवा समिति की ओर से सोमवार को चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड पर आयोजित कार्यक्रम में 60 योद्धाओं को सम्मानित किया गया। समिति के प्रमुख अनंत गिरी, अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, केवल सिंह पुंडीर, अरविंद गुप्ता और दून क्लब ऑफ स्पोर्ट्स एंड हेल्थ के अमित गर्ग ने 60 योद्धाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर राम कुमार ने कहा कि 2 मई से आज तक मरीजों, जरूरतमंदों और गरीब परिवारों के परिचारकों को नियमित रूप से लंच पैकेट बांटे जाते हैं, अमित गर्ग के अनुसार संगठनों द्वारा भरे हुए लोगों की सभी जरूरतों को पूरा किया जाता है जैसे पैक भोजन, दवा, इंग्री ड्रिंक, मास्क, ऑक्सीजन, राशन पैकेट आदि। अरविंद गुप्ता और केवल पुंडीर ने सभी सदस्यों को बधाई दी और धन्यवाद दिया और घोषणा की कि मिशन गुप्तदान योद्धा समूह लॉकडाउन खुलने तक जारी रहेगा। कोई भी जरूरतमंद परिवार राशन पैकेट ले सकता है।
डेलकॉम के अरुण शर्मा, न्यू कंबाइंड केमिस्ट के पंकज वर्मा, राजेश गुप्ता, आशु ग्रोवर, ईशान ग्रोवर, ललित मट्टा, अजय सिंह पुंडीर, मुकेश चौहान, चंद्रेश आहूजा, निशांत गुप्ता राजीव शर्मा संदीप शर्मा, रमन सिंह पुंडीर, सुनील, शर्मा, हिमांशु गुप्ता, दिनेश तिवारी, चंद्रेश आहूजा, आकाश गुप्ता, विनय गुप्ता, अमित खन्ना, डॉ. सुरभि जायसवाल और टीम, पंकज कुमार जय सिंह छेत्री, ओम प्रकाश मौर्य राजेश चौहान, मनमोहन जायसवाल, सचिन भाटिया प्रकाश अग्रवाल, अंकित कुमार, आशीष जोशी प्रियंका कंडारी, ऋषभ अग्रवाल शिप्ला चौहान को सम्मानित किया ।