लोकनृत्य व शास्त्रीय वादन में पिथौरागढ़ रहा अव्वल
प्रतिभागियों ने लोकनृत्य व शास्त्रीय वादन में दिखाई प्रतिभा
देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रातीय रक्षक दल विभाग की आेर से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव शुरु हुआ। लोकनृत्य, शास्त्रीय वादन में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लोकनृत्य और शास्त्रीय वादन में पिथौरागढ़ की टीम अव्वल रही।
शुक्रवार को ननूरखेड़ा स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडेय, राज्य युवा कल्याण सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत मोनी व जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार सुभाष वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महोत्सव में 13 जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए युवा महोत्सव का आयोजन वर्चुअल रूप से चार जनवरी तक विभिन्न प्रतियोगिता स्थलों में किया जाएगा। जिसमें लोकगीत, शाीय गायन, शाीय वादन, नृत्य व अन्य व्यक्तिगत विधाआें की प्रतियोगिताएं होंगी। शुक्रवार को लोकनृत्य व शाीय वादन की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें सर्वाधिक 1०४ अंक हासिल कर पिथौरागढ़ की टीम अव्वल रही। 9३ अंकों के साथ चंपावत दूसरे और 8४ अंकों के साथ ऊधमसिंहनगर की टीम तृतीय स्थान पर रही। शाीय वादन की बांसुरी वादन में प्रियांशु कापड़ी (पिथौरागढ़) प्रथम, अंकित जोशी (चंपावत) व आयुष्मान मिश्रा (देहरादून) द्वितीय, सुंदर गिरी (अल्मोड़ा) तृतीय रहे। विजेताआें को युवा कलयाण व वित्त नियंत्रक निदेशक ने पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर निदेशक गिरधारी सिंह रावत, संयुक्त निदेशक आरसी डिमरी, डीपी भट्ट, एसके सार्की, उपनिदेशक अजय कुमार अग्रवाल, शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एसके जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, वित्त नियंत्रक वीएन पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरएस कैंतुरा आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—