रिश्वत लेते लोनिवि के दो इंजीनियर रंगेहाथ गिरफ्तार
अल्मोड़ा। बार लाइसेंस एनओसी जारी करने के एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रानीखेत के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों ने एक व्यक्ति से बार लाइसेंस की एनओसी जारी करने के एवज में तीन लाख रुपये मांगने का आरोप है। बाद में तीन लाख के बजाए सौदा एक लाख रुपये में तय हुआ था। विजिलेंस के अनुसार, एक व्यक्ति ने छह जुलाई को एसपी विजिलेंस हल्द्वानी को बताया था कि उसने रेस्टोरेंट के बार लाइसेंस के लिए 2019 में अल्मोड़ा में आवेदन किया था। डीएम ने लोनिवि समेत नौ विभागों से लाइसेंस के लिए रिपोर्ट मांगी थी, लोनिवि ने रिपोर्ट देने में बहुत देर लगा दी, जिसके बाद उसने लोनिवि के अधिकारियों से मामले को लेकर वार्ता की तो रिपोर्ट के बदले उन्होंने 3 लाख रुपये मांग रखी। इसके बाद एक लाख रुपये में रिपोर्ट देने की बात तय हुई। विजिलेंस ने शिकायत पर जांच की तो आरोप सही निकले । इसके बाद ट्रैप टीम गुरुवार रानीखेत लोनिवि एनएच खंड दफ्तर पहुंची। इस दौरान आरोपित ईई , एई दोनों थे। शिकायतकर्ता ने ईई को रकम सौंप दी, जिसे ईई ने सामने बैठे एई को दे दिया। इसके बाद ट्रैप टीम ने दोनों अफसरों को रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथों दबोच लिया।
——————————————