यहां एक डाक्टर ने युवती से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
देहरादून। पेट का इलाज कराने अस्पताल गई युवती से डॉक्टर ने छेड़छाड़ की। युवती ने जब विरोध किया तो डॉक्टर ने उसे डांटकर भगा दिया। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और प्रबंधन को शिकायत की। प्रबंधन ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रेमनगर थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय की है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र निवासी एक युवती पेट की समस्या से ग्रस्त थी। काफी दिनों से उसे पेचिस हो रहे थे। वह खुद को दिखाने के लिए ईएसआई अस्पताल बंजारावाला गई। वहां से उसे गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में दिखाने के लिए कहा गया। युवती तत्काल इस अस्पताल में आ गई। यहां उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया गया। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिलनी थी। युवती मंगलवार को रिपोर्ट लेने गई तो डाक्टर ने उसे देखा। आरोप है कि डाक्टर उसे अपने साथ कमरे में ले गए। वहां चेकअप के बहाने उससे तमाम उल्टे सीधे सवाल किए जाने लगे। आरोप यह भी है कि डाक्टर ने उससे छेड़छाड़ की। युवती के शरीर पर इधर-उधर हाथ लगाने लगा। इसका जब उसने विरोध किया तो उसने डांटकर भगा दिया। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को फोन कर अस्पताल बुला लिया। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
———————–