मनोरंजन

   मॉडलों ने रैंप वॉक कर दिखाया जलवा

देहरादून। बीजी फैशन एंटरटेनमेंट की ओरसे आयोजित इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक २०२० के चौथे संस्करण में पहले दिन डिजाइनरों के कलेक्शन पहनकर मॉडलों ने रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा।

शनिवार को दून के एक होटल में इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक शुरु हुआ। फैशन वीक के पहले दिन सदन पांडे, हीरा, आदित्य, जावेद, चेतनवीना, आफाक, नासिर आदि डिजाइनरों के कलेक्शन पहनकर मॉडलों ने रैंप वॉक किया। आयोजक विभोर और गौरव ने कहा कि रविवार को इसका फिलाने होगा। जिसमें वॉलीवुड डिजाइनर ललित डालमिया का संग्रह देखने को मिलेगा। इस मौके पर गौरव गुप्ता, अमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *