विविध

हादशा : मिट्टी की ढांग में दबकर तीन महिलाओं की मौत

रुद्रप्रयाग । मिट्टी लेने गई लुठियाग गांव की तीन महिलाओं की मिट्टी की ढांग में दबकर मौत हो गई। मौके पर दो महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर स्थानीय ग्रामीण व जिला आपदा मोचन बल (डीडीआरएफ) की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटना के बाद गांव में मातम छा गया । रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के चिरबटिया लुठियाग गांव की पांच महिलाएं गुरुवार को गांव के पास ही लगभग आधा किमी दूर टिहरी जिले की सीमा पर स्थित मिट्टी की एक ढांग में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। तीन महिलाएं ढांग के अंदर से मिट्टी निकाल रही थीं, जबकि दो महिलाएं ढांग के बाहर खड़ी थीं। खुदाई के दौरान अचानक ऊपर से बड़ा हिस्सा टूटकर महिलाओं के ऊपर जा गिरा। जिससे तीन महिलाएं मलबे में दब गईं। बाहर खड़ी दो महिलाओं के ऊपर भी पहाड़ी से मिट्टी गिरी, लेकिन खतरे को भांप कर वह समय रहते भागकर जान बचाने में सफल रहीं। इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा मिट्टी हटाने में जुट गए। डीडीआरएफ व तहसील प्रशासन की टीम भी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची। इस घटना में लुठियाग गांव की 40 वर्षीय आशा देवी, 52 वर्षीय माला देवी और 48 वर्षीय सोना देवी की मौत हो गई।  शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *