देहरादून

बारिश से मालदेवता में सडकों पर आया मलवा, गाँवों से संपर्क कटा

देहरादून ।  बीती रात दून सहित आसपास के क्षेत्रों मे बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। लेकिन बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान भी पहुंचा है। मालदेवता क्षेत्र में बारिश से सड़कों पर मलबा आ गया। जिससे कई गांव का संपर्क टूट गया। मालदेवता क्षेत्र के शीला,  सत्यो, द्वारा, शेरकी को जोड़ने वाला मार्ग भारी बारिश के कारण बंद हो गया। यहांबादल फटने जैसी स्थिति के चलते खेतों मकानों होटल व रेस्टोरेंट को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मुख्य तौर पर यहां पी पी सी एल क्षेत्र में सर्वाधिक नुकसान होने की संभावनाएं है। भारी बारिश के कारण कई जगह रास्ते अवरोध हो चुके हैं तो मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से रास्ता पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद है। मालदेवता नदी रही थी पानी काफी चढ़ा हुआ है जिस कारण वहां लोगों को जाने से रोका जा रहा है।

देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर गत रात्रि बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। यहां पीपीसीएल और द्वारा क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बाफल फटने की जानकारी दी है।

बरसात मेँ यही नाले लोगो की जान माल का खतरा बन जाते है। इस क्षेत्र मेँ पहले भी विभाग की लापरवाही के कारण ग्राम सिल्ला के कई परिवार घर से बेघर हौ चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *