प्रदेश में कोरोना के 124 नए मामले, 244 हुए ठीक
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती एक संक्रमित मरीज की हुई मौत
देहरादून में 31, पिथौरागढ़ में 23 व नैनीताल में 12 लोग मिले संक्रमित
देहरादून । उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 124 नए मामले मिले और एक मरीज की मौत हुई है। वहीं 244 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 340379 तक पहुंच गया है। इनमें से 325253 (95.56 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। फिलवक्त यहां पर कोरोना के 1966 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 7324 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। आज दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अलग—अलग लैबों से 21 हजार 626 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 124 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 21502 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 31 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 23, नैनीताल में 12, हरिद्वार में 11, चमोली, चंपावत व उत्तरकाशी में सात—सात, बागेश्वर में छह, पौड़ी व रुद्रप्रयाग में पांच—पांच, ऊधमसिंहनगर में चार और अल्मोड़ा व टिहरी में तीन—तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।
-—-—
ब्लैक फंगस के चार नए केस, तीन मरे
देहरादून। एक दिन की मामूली राहत के बाद ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) फिर चिंता बढ़ाने लगा है। क्योंकि इस बीमारी के नए मामले मिलने के साथ ही मरीजों की मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को ब्लैक फंगस के चार नए मामले मिले और इस बीमारी से पीडि़त तीन मरीजों की मौत हुई है। ये तीनों मौतें एम्स ऋषिकेश में हुई हैं। वहीं तीन मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस तरह प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 499 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 98 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 101 मरीज ठीक हो चुके हैं। देहरादून जनपद में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।