देहरादून

यूनेस्को क्लब के पदाधिकारियों ने ली शपथ

देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वैली सेंट्रल देहरादून के 33वें स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर समिति के नए पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गयी। रविवार को राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि यूनेस्को क्लब द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जन जागरूकता के लिए कई सामाजिक कार्य किए जा रहे है। यूनेस्को क्लब का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवायें प्रदान करना है, जो सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से समय दर समय विभिन्न जन जागरण अभियान तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा निर्धन मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति तथा पौधारोपण आदि का संचालन किया जाता रहा है। कहा कि समिति के जनहित के कार्यों से समाज के अन्य वर्गों को भी सामाजिक कार्यों को करने में प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, प्रिंसिपल दून मेडिकल कॉलेज डॉ आशुतोष सयाना, नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मुकेश डबलानिया, महासचिव पंकज जैन, कोषाध्यक्ष डॉ धर्म मित्तल, निवर्तमान अध्यक्ष राजीव जैन, महासचिव विवेक जैन, एस के गुप्ता, राजीव गर्ग, पंकज कुमार अग्रवाल, रेणु जैन, अनूप, नीलम मित्तल, नमिता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

—————