श्री टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा में होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
देहरादून। श्री टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा नौ अगस्त को निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में इस बार तीन स्थानों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।
बुधवार को पलटन बाजार स्थित जंगम शिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से प्रारंभ होगी और सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, रामलीला बाजार, पीपल मंडी, धामावाला बाजार, पलटन बाजार, घंटाघर, चकराता रोड, बिंदालपुल, कैंट बोर्ड कार्यालय, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट होते हुए श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21वीं शोभायात्रा होने के कारण यात्रा को और अधिक आकर्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। देहरादून की जनता को प्रथम बार भगवान शिव के 11 रुद्र रूप के दर्शन होंगे। झांकी में बांके बिहारी वृंदावन, भगवान टपकेश्वर के पार्थिव शिवलिंग की झांकी के अलावा भगवान टपकेश्वर के 3 डोले श्री दूधेश्वर, श्री पतेश्वर व श्री देवेश्वर मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
इस मौके पर श्री टपकेश्वर महादेव सेवा दल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल, मुकेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, रोहित अग्रवाल, अनुज गुप्ता, डीके शर्मा, विनय वर्मा, मनमोहन जायसवाल आदि मौजूद थे।