खेल के माध्यम से होंगे भारत-नेपाल रिश्ते मजबूत
देहरादून। काठमांडू,नेपाल में ताइक्वांडो एसोसिएशन और नेशनल ताइक्वांडो कमेटी इंडिया के बीच ताइक्वांडो खेल को लेकर कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें कहा गया कि खेल के माध्यम से भारत और नेपाल के आपसी रिश्ते मजबूत होंगे एवं आपसी भाईचारा बढ़ेगा। नए साल में नई शुरुआत की उम्मीद है। covid 19 के बाद दोनों देशों की आपसी सहमति से आगामी प्रतियोगिताओं का निर्णय लिया गया। इस मौके पर नेपाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश शमशेर राणा सदस्य एशियन ताइक्वांडो यूनियन, भारत से नेशनल ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव जावेद खान एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिना हबीब , महाराष्ट्र यूनिट and Nepal board member National sports council नंदा बस्याल व एकेन्द्र कुंवार ministry of youth and sports (Committee executive) मौजूद रहे। यह जानकारी जावेद खान, महासचिव ,नेशनल ताइक्वांडो कमेटी ने दी।