देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के नए मामले में उतार चढ़ाव हो रहा है। एक दिन मामूली कमी के बाद फिर से कोरोना के नए केस में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गुरुवार 22 की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 56 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में दो लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले बुधवार 21 जुलाई को 37 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341629 हो गई है। इनमें से 327606 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 48 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 649 रह गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7359 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी 95.90 फीसद है।
—————