देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2904 ने नए मामले आए। वहीं 4 लोगों की मौत हो गई। विभिन्न अस्पतालों से 1241 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 32880 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 127, चमोली में 6, चंपावत में 30, देहरादून में सबसे अधिक 1016 मरीजों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि हरिद्वार में 337, नैनीताल में 397, पौड़ी गढ़वाल में 89, पिथौरागढ़ में 127, रुद्रप्रयाग में 252, टिहरी गढ़वाल में 85, उधमसिंह नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 कोराना संक्रमित मिले।
राज्य में आज 2904 नए मरीजों के साथ यह आंकड़ा बढ़कर के 651075 हो गया है। आज देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल मैं 1 और गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में 3 व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हुई है।
——————————