आप ने 10 और प्रत्याशी किए घोषित
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने अपने 10 और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। इस तरह पार्टी अब तक 61 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि बदरीनाथ विस सीट से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेन्द्र नगर से पुष्पा रावत, प्रतापनगर से सागर भंडारी, चकराता से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुडक़ी से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पुनेड़ और गंगोलीहाट से बबीता चंद को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शेष सीटों पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
-—-—-—-—-—-—